बैरिया (बलिया)। क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे ने सर्किल के बैरिया, दोकटी, रेवती व हल्दी थानों में मुख्यमन्त्री के अपेक्षाओं के अनुरूप समस्त अधीनस्थों को स्वच्छता व कर्मठता तथा निष्ठापूर्वक कर्तव्य पूर्ति का शपथ दिलाया, साथ ही समस्त सहयोगियों के साथ मिल कर थानों की साफ सफाई की.
इस क्रम मे रविवार को अहले सुबह क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर बैरिया थाना मे विशेष सफाई किया गया. जिसमें थाना कार्यालय, परिसर, बैरकों व स्नान आदि के लिये बने स्थल की सफाई की गयी. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी के साथ उपनिरीक्षक राम दिनेश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, दीवान व कार्यालय स्टाफ व थाने पर मौजूद समस्त कांस्टेबल, होमगार्ड व चौकीदार आदि साफ सफाई मे हाथ बटाये. क्षेत्राधिकारी ने सहयोगियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुये समय-समय पर औचक निरीक्षण करने की भी बात बतायी.