सुखपुरा/रसड़ा (बलिया)। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय करमर में 108 बच्चों को स्कूल ड्रेस बांटा गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता रंजीत चौधरी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – भृगु क्षेत्र के लिए गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा
उन्होंने कहा कि आज परिषदीय प्राइमरी विद्यालय का स्तर कान्वेन्ट स्कूलों से अच्छा हैं. इस मौके पर सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राणा कुणाल सिंह, नवीन उपाध्याय, संजय दूबे, शैलेन्द्र यादव, शिवजी सिंह, सरस्वती देवी आदि मौजूद रही. इसी क्रम में उधर, रसड़ा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कालीपाली गांव में सपा नेता श्रीभगवान और बंधू गोंड़ ने बच्चों को स्कूली ड्रेस वितरत किया.
इसे भी पढ़ें – पांच ट्रक राहत सामग्री रसड़ा विधायक ने रवाना किया
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.