बांसडीह में मतदाताओं को जागरूक करने स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

बांसडीह : मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में तहसील बांसडीह के सभागार में SDM ने सर्व प्रथम भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित किया. उसके बाद मतदाता रैली आयोजित की गई.

इसके बाद रैली का शुभारंभ SDM दुष्यंत कुमार मौर्य, तहसीलदार गुलाबचन्द्रा और खंड शिक्षा अधिकारी मोती चौरसिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर तहसील परिसर से रवाना किया.

रैली में जूनियर हाई स्कूल बांसडीह के बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिये चल रहे थे. वे “जन-जन नया ठाना है मतदाता जागरूक बनाना है”, ” लोकतंत्र की है पहचान अपना मत अच्छे को मतदान ” नारे लगा रहे थे.

 

नगर भ्रमण के बाद रैली तहसील दफ्तर पहुंचकर में सभा में बदल गयी. इस दौरान SDM ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए युवा मतदाता होना आवश्यक हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वर्ष 2011 से मतदाता दिवस प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है.

जूनियर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा रंगोली का मनोहर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा छः से आठ के छात्रों द्वारा रंगोली बनाई गई ।सभी प्रतियोगियों को जिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.


.

 

रैली में एहसान उल हक, घनश्याम चौबे, हरेराम सिंह, सुमन, सुनंदा मिश्रा, सुमित्रा यादव, मोइनुद्दीन मोहम्मद, अरशद, सुनील कुमार, मनोज सिंह, परमहंस, कौशल सिंह, सुरेश वर्मा, अजय कुमार, जयप्रकाश, संतोष भारती आदि रहे. कार्यक्रम का संचालन नंदलाल मौर्य ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’