बलिया। नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता प्राथमिकता पर होगी. इसके लिए पहली जुलाई से समस्त शासकीय, अशासकीय एवं समस्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. बिना मान्यता के संचालित विद्यालय एवं बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग चलते पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी होगी.
बता दें कि डीआईओएस 27 जून को कार्यभार ग्रहण किये हैं. राय महाराजगंज व चंदौली में डायट प्राचार्य के पद पर रह चुके है. इसके अलावा गोरखपुर, बस्ती, जौनपुर, वाराणसी में बीएसए पद पर कार्य कर चुके है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि विद्यालय में समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति अनिवार्य होगी. विद्यालय में बाॅयोमैट्रिक मशीन, सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित कराया जाएगा. कोई भी अध्यापक बिना काम के कार्यालय में नहीं आएंगे. उनका कोई भी कार्य बिना किसी रूकावट के ससमय किया जाएगा.