विधायक ने छात्रों में वितरित किये स्कूल बैग

​बिल्थरारोड (बलिया)। उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाडीह पर शुक्रवार को विधायक धनन्जय कनौजिया ने बच्चों को स्कूल बैग वितरित किया.  इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री कनौजिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा को गुणवत्ता परक बनाने के लिए कई नयी योजनाए चलाई है. साथ ही उच्च शिक्षा में सुधार के लिए भी नई पहल की है. उन्होंने कहा कि अध्यापकगण भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निर्वाहन करे. जिससे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके. इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव, देवेन्द्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’