गांधी महाविद्यालय के मेधावी छात्र- छात्राओं को हुआ छात्रवृत्ति का वितरण

सुखपुरा, बलिया. गांधी महाविद्यालय मिड्ढा बेरुआरबारी बलिया के प्रांगण में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी के साथ महाविद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में मेरिट के अंकों के अनुसार छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान की गई उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडे रही।

कार्यक्रम की शुभारंभ गांधीजी जी का प्रसिद्ध भजन रघुपति राघव राजा राम से हुआ। इस अवसर पर कुलपति ने विशेष रूप से छात्राओं को जीवन में संघर्ष करने खेलकूद में अग्रसर रहने तथा सदा पढ़ाई लिखाई में तत्पर रहने को प्रेरित किया इस अवसर पर प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय मौसम वैज्ञानिक एवं गांधी महाविद्यालय के संस्थापक पद्मश्री प्रोफेसर जगदीश शुक्ला जी एवं अमेरिका से आये हुए।

 

प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक माइक वालेस एवम सुसन वालेस, डॉ. राम गणेश उपाध्याय विश्वविद्यालय के खेलकूद संयोजक प्रोफ़ेसर फुल बदन सिंह प्रबंधक श्रीराम शुक्ल, डॉक्टर ओम प्रकाश पांडे, पवन कुमार पांडे, डॉक्टर अभिषेक सिंह, फोन कुमार पांडे, उर्मिला पांडे, मुलायम सिंह यादव, परशुराम प्रसाद, सुनील दुबे, प्रदीप शुक्ला, प्रवीण मिश्र एवं किसान पीजी कॉलेज के प्रबंधक ललन सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रबंधक श्रीराम शुक्ल द्वारा कुलपति एवम विशिष्ट अतिथियों का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रवि भूषण मिश्राने किया।
(पंकज सिंह जूगनू की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’