रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
तहसील प्रांगण में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने समेत दस सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा. कार्यकर्ता मिरनगंज स्थित सुभासपा केंद्रीय कार्यालय से हाथों में तख्तियां लिये नारेबाजी करते हुऐ तहसील प्रांगण पहुंचे.
कार्यकर्ता पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी आरक्षण में किसी प्रकार का छेड़छाड़ न करने मेडिकल में भी आरक्षण दिये जाने दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न रोकने, रोजगार उपलब्ध करवाने, आवारा पशुओं की रख रखाव ठीक करने सहित आदि मांगों के लिये प्रदर्शन किए. वक्ताओ ने कहा कि सबका साथ सबका विकास बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और जीरो टॉलरेंस का झूठा वादा करने वाली भाजपा सरकार का कथनी और करनी आज जन मानस में उजागर हो गया है. भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर, अवधेश कुमार राजभर, रुद्र प्रताप सिंह, जावेद अंसारी, दिनेश राजभर, श्रीभगवान राजभर, वीरेन्द्र यादव, राजेश राजभर, रामजी राजभर, कमलेश राजभर, परशुराम, रामराज, मोहन, धनन्जय भारती, छेदी राजभर, हिमाशु यादव आदि उपस्थित रहे.