सिकन्दरपुर (बलिया)। जन अधिकार मंच विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संगठन के बेल्थरा मार्ग स्थित नवस्थापित कार्यालय में हुई.
इसमें मंच के तत्वावधान में 28 दिसंबर को वाराणसी में आयोजित आरक्षण बचाओ आरक्षण बढ़ाओ महारैली में भाग लेने हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. मंच के प्रदेश महासचिव बालजीत कुशवाहा ने विधानसभा के चुनावी तैयारियों के बारे में चर्चा कर तैयारियों में लग जाने की कार्यकर्ताओं को सलाह दी है. साथ में वाराणसी की रैली में भाग लेने के कार्यकर्ताओं से अपील किया. विधानसभा प्रत्याशी सतेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रयासों से ही चुनाव में सफलता मिल सकती है. राज कुमार मौर्य, बृजेश शर्मा, गोपाल वर्मा, दिनेश शर्मा, संजय पांडेय, अजीत यादव आदि मौजूद थे. अध्यक्षता शारदा नंद वर्मा व संचालन सुरेंद्र राजभर ने किया.