रेवती, बलिया. आजादी के 75 साल के पूरा होने के बाद अगस्त क्रांति दिवस पर रोटी कपड़ा सस्ती हो,दवा पढ़ाई मुफ्त में हो के नारे के साथ गाजीपुर से निकली समाजवादी पार्टी की देश बचाओ,देश बनाओ समाजवादी पद यात्रा विभिन्न मुद्दों को लेकर रेवती पहुंची.
रेवती में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने वर्तमान सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश के लोग स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाए हैं. कहा इतने लम्बे समय के बाद भी जन-जन में निराशा छाई हुई है.
महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है वहीं कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की स्थिति दयनीय है.
उन्होंने बताया कि यह यात्रा गाजीपुर के सरयू पाण्डेय पार्क से 9 अगस्त को शुरू हुई तथा गाजीपुर के प्रत्येक स्थानों के लोगों को जागृत करते हुए बलिया में पहुंची है. यहां से यात्रा ऐसे ही आगे बढ़ते हुए वाराणसी तक जाएगी.
पदयात्रा में गाजीपुर के सपा नेता अभिषेक यादव सहित सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, हरेंद्र सिंह,लल्लन यादव बैसाखी,बिहारी पाण्डेय,उमेश मिश्र, प्रवीण यादव,प्रमोद उपाध्याय,डॉक्टर एसबी यादव,हैप्पी पाण्डेय, मनोज सिंह,बब्लू यादव, संजीव चौरसिया,पतिराम यादव,मदन गोंड़,नितेश यादव,लल्लू सिंह प्रधान,अब्दुल्लाह,शमसूल सहित अन्य लोग शामिल रहे.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)