बलिया के सत्येंद्र राय को मिला बेस्ट डिजिटल ट्रॉसफॉर्मेशन अवार्ड

बलिया के सत्येंद्र राय को मिला बेस्ट डिजिटल ट्रॉसफॉर्मेशन अवार्ड

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/BalliaLIVE

आशीष दूबे

हैदराबाद में रविवार को आयोजित टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस समिट के सातवें संस्करण में एनएमडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जिला निवासी सतेन्द्र राय को बेस्ट डिजिटल ट्रॉसफॉर्मेशन इनिशिएटिव अवॉर्ड मिलने की खबर से जनपद भर में हर्ष का माहौल है. घर परिवार के लोग खुशी में मिठाई बाट कर जश्न मनाने के साथ कामयाबी से सपने को गौरवान्वित हो रहे हैं.

मूल रूप से जनपद के बैरिया तहसील के श्रीनगर निवासी सत्येंद्र देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी के डायरेक्टर पर तैनात हैं. इसके पहले एनएमडीसी में विविध प्रकार के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं.

बता दे कि भारत की प्रमुख खनन कंपनी NMDC (National Mineral Development Corporation) ने डिजिटल परिवर्तन (Digital Transformation) की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए SAP S/4 HANA को सफलतापूर्वक लागू किया है। यह कदम कंपनी के सभी मुख्य मॉड्यूल (Core Modules) और खनन उद्योग के लिए विशेष समाधान (Industry-Specific Solution) को समाहित करता है.
व्यवसाय प्रक्रियाओं का एकीकृत और कुशल प्रबंधन अवॉर्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिशासी निदेशक सत्येन्द्र राय ने खुशी जताई है.

बातचीत में ईडी सत्येन्द्र राय ने बताया -खास बात यह है कि NMDC भारत की पहली केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई (CPSU) है जिसने इस प्लेटफॉर्म पर ERP (Enterprise Resource Planning) को अपनाया है। इस अत्याधुनिक ERP समाधान को लागू करने का मुख्य उद्देश्य NMDC के संपूर्ण व्यावसायिक प्रक्रियाओं का एकीकरण (Business Process Integration) करना था.
बताया कि इससे उत्पादकता में सुधार (Enhanced Productivity) – विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों का स्वचालन (Automation) और बेहतर समन्वय से कार्यक्षमता में वृद्धि होगी.

इसके अलावा परिचालन दक्षता (Operational Efficiency) – प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने से उत्पादन लागत में कमी और संसाधनों का अधिकतम उपयोग, पारदर्शिता (Transparency) – डेटा का केंद्रीकरण (Centralized Data) जिससे वास्तविक समय में निगरानी संभव हो सकेगा. साथ ही NMDC का यह डिजिटल परिवर्तन यात्रा न केवल खनन उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देगा बल्कि पूरी प्रक्रिया को अधिक कुशल,

पारदर्शी और डेटा-संचालित बनाएगा। SAP S/4 HANA के सफल कार्यान्वयन के साथ, NMDC ने डिजिटल युग में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आने वाले वर्षों में, कंपनी अपनी डिजिटल क्षमताओं को और अधिक विकसित करने के लिए IoT, AI/ML, और स्वायत्त मशीनों जैसी प्रगतिशील तकनीकों का उपयोग करेगी. यह पहल खनन उद्योग में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने के साथ-साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में NMDC की स्थिति को और मजबूत करेगी.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.