बलिया। सतीश चंद्र कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित कुमार चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को छात्रों ने अपर जिलाधिकारी बच्चालाल मौर्य को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रवेश परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है.
प्राचार्य पर पक्षपात का आरोप
छात्र नेता श्री चौबे ने प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि वे अपने स्वार्थ में मेरिट में खास लोगों का ही नाम जारी किए हैं. अपर जिलाधिकारी से प्रवेश परीक्षा परिणाम की जांच करने तथा नई मेरिट लिस्ट घोषित करने की मांग की है. छात्र नेताओं ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि प्राचार्य छात्र-छात्राओं को बिना रसीद काटे फार्म भिजवा रहे हैं. इस मौके पर विकास पांडेय लाला, सुधीर गिरी, अवनीश चौबे, रविकांत द्विवेदी, रवि गिरी, सचिन मिश्रा, विकास दुबे, आकाश तिवारी, प्रवीण चौबे आदि मौजूद रहे.