सरयू नदी अब खतरा बिंदु को छूने पर उतारू, ताहिरपुर टीएस बन्धे पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

सरयू की बाढ़ चलते ताहिरपुर टीएस बन्धे पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों मुन्नीलाल, बुधन राजभर, गुलाबचन्द्र इत्यादिन ने बताया कि कोई प्रशासनिक अधिकारी उन लोगों की सुध लेने नहीं पहुँचा. जयनगर की बुचिया देवी, बुधिया ने कहा कि अभी तक हम लोगो को कोई नहीं पूछा कि किस हालत में है.

सरयू (घाघरा) नदी अब खतरा बिंदु को छूने पर उतारू हैं. लगातार जलस्तर में वृद्धि के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शुक्रवार की सुबह आठ बजे डीएसपी हेड पर 65.080 घटाव जलस्तर का मापन हुआ, जबकि उच्चत्तम खतरा बिंदु 66.00 है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’