


बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय तहसील में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन बेल्थरारोड के चुनाव में सरफराज अहमद अध्यक्ष, अनिल कुमार पाठक-उपाध्यक्ष व महेन्द्र यादव मंत्री निर्वाचित घोषित किये गए.
एल्डर्स कमेटी की ओर से त्रिभुवन कुमार की ओर से घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए सरफराज अहमद 33 मतो से निर्वाचित घोषित किया गये उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण लाल को 43 मत पाकर संतोष करना पड़ा.
उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार पाठक 18 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया जबकि उनके अन्य प्रतिबंधित अमानुल्लाह अब्बासी को 28 मत व प्रदीप श्रीवास्तव को 36 मत मिले थे.
मंत्री पद के चुनाव में महेंद्र यादव को 10 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुनेशचंद्र वर्मा को 34 मत, दिलरोज अहमद को 32 मत व अतुल यादव को मात्र 9 मत मिले.

चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही जश्न का माहौल कायम हो गया. मिष्ठानों का वितरण किया गया.
यह चुनाव एल्डर्स कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को सम्पन्न हो गया. इस चुनाव प्रक्रिया में चेयरमैन परवेज कमाल पाशा के अलावे सहयोगियों में त्रिभुवन कुमार, गोपाल चन्द, ओमप्रकाश सिंह, ज्ञानचंद प्रजापति व ओमप्रकाश ने सहयोग किया.
(बेल्थरारोड से संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)