बैरिया, बलिया. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया के द्वारा सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाई गई।
सर्वप्रथम मां सरस्वती तथा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सभी स्वयंसेवी छात्र छात्राओं द्वारा समवेत राष्ट्रगान का गायन किया गया। तदुपरांत सभी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय मिश्र ने सभी स्वयंसेवियों को झंडी दिखाकर ” रन फॉर यूनिटी” के लिए रवाना किया। रन फॉर यूनिटी दूबे छपरा, गोपालपुर तथा एन. एच.31 से होते हुए स्वतंत्रता सेनानी पंडित अमरनाथ मिश्र के प्रतिमा के पास आकर संपन्न हुई। फिर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पण किया गया।
बौद्धिक विमर्श के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसका शीर्षक था ” राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका”।
गोष्ठी में स्वयंसेवियों रविशंकर, आर्यन मिश्र,राहुल पांडे, अर्जुन सिंह तथा मधु ओझा ने अपने अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय मिश्र ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में प्रभावशाली योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इन्होंने सरदार पटेल के स्वतंत्रता सेनानी, संविधान निर्माण एवं रियासत एकीकरण के पृथक पृथक भूमिकाओं पर ओजस्वी व्याख्यान देते हुए कहा कि पटेल जी वस्तुतः सच्चे राष्ट्र निर्माता थे। और उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया।
अंत में प्राचार्य डॉ गौरी शंकर द्विवेदी के आभासी आशीर्वचन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर श्री संतोष कुमार मिश्र, डॉक्टर परमानंद पांडेय, रविंद्र ठाकुर तथा योगेंद्र शाह उपस्थित रहे।
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)