एकता दिवस के रूप में मनायी सरदार पटेल की जयंती

बैरिया : द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद, रस्साकसी, अन्त्याक्षरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार राय ने कहा कि सरदार पटेल हम लोगों के लिए प्रेरणा थे. उनका मूल मंत्र कर्तव्य और अनुशासन था जो आज आत्मसात करने की आवश्यकता है. जीवन में कोई लक्ष्य हासिल करने के लिए इन दो तत्वों का समावेश बहुत जरूरी है.

विद्यालय के अन्य आचार्य चंदन राय, आशुतोष राय, मनीष कुमार, शिवेश, रुपा केसरी, राम बदन गोड, प्रेम प्रकाश पांडेय, विद्या सिंह धर्मेंद्र सिंह, निर्भय उपाध्याय. अमित सिंह, सच्चिदानन्द वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर नरेन्द्र बहादुर राय और संचालन मृत्युंजय उपाध्याय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’