नगरा,बलिया. नगरा क्षेत्र में बसंत पंचमी के मौके पर मंगलवार को विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से की गई। पूजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं जहां श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। कालेजों, शिक्षण संस्थाओं में भी छात्र-छात्राओं ने सुबह वीणावादिनी की पूजा की और सरस्वती वंदना के गीत गाए गए।
बसंत पंचमी की पूर्व संध्या से ही पूजा पंडालों की सजावट देखते ही बन रही थी। नगरा क्षेत्र के खपटही (मलप), नवाबगंज गावों में भव्य सजावट की गई थी। इसके अलावा भीमपुरा, कसेसर, कमरौली, मालीपुर,गोठाई, खरुआव, लहसनी, ताड़ीबड़ा गांव, डिहवा सहित दर्जनों गावों में युवाओं ने वाग्देवी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया। इसके अलावा बसंत पंचमी पर घरों में भी ग्रामीण महिलाओ ने भगवान की विधि विधान के साथ पूजन कर उन्हें अबीर गुलाल अर्पित किया और सुख, समृद्धि की कामना की। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में होली की तैयारियां आरम्भ हो गई है