सुखपुरा(बलिया)। मकर संक्रान्ति के अवसर पर संत यतिनाथ बाबा मन्दिर पर खिचड़ी का भोग चढ़ाया गया. हजारों बच्चों को इस मौके पर खिचड़ी खिलाई गई. इस मौक पर नवदीप ठाकूर, लक्ष्मण प्रसाद, प्रमोद वर्मा, चन्दन, श्रीराम गोंड आदि रहे. इसी क्रम मे आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शंकरदानी वर्मा के अवास पर खिचड़ी का भोज किया. इस अवसर पर आरएसएस कार्यकर्ताओं व लोगों को इस त्यौहार के बारे में बताया. कहा कि खिचड़ी में सभी प्रकार के अनाज मिलते हैं, तो यह बहुत ही स्वादिष्ट व्यन्जन बनकर तैयार होता है. उसी प्रकार से हम सब को एक रहकर देश को मजबूत बनाना है. इस मौके पर शंकर दानी, शिवनाथ पाण्डेय, शंकर दयाल, सुरेन्द्र, सुरेश, कार्तिक संजय,अविनाश आदि लोग उपस्थित रहे.