23 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक चलेगा धनुष यज्ञ मेला
बैरिया (बलिया)। संत सुदिष्ट बाबा के आश्रम पर लगने वाला ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व वाला धनुष यज्ञ मेला 23 नवंबर से शुरू होगा. यह मेला अगले माह 18 दिसंबर तक चलेगा. इसके लिए ग्राम प्रधान कोटवां/मेला प्रबंधक जनक दुलारी देवी ने गुरुवार को मेला परिसर में विधिवत पूजन-अर्चन कर धनुष यज्ञ मेला लगने की औपचारिक घोषणा की.
मेला परिसर में संत सुदिष्ट बाबा की समाधि के पीछे वेदी बनाकर पंडित त्रिवेणी तिवारी, बबलू तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परंपरागत पूजन कराया. यजमान के रूप में मेला प्रबंधक जनक दुलारी देवी रहीं. इस अवसर पर पूर्व प्रधान गौरी शंकर प्रसाद, रामदेव सिंह, हृदयानंद सिंह, हरिशंकर चौबे, मुन्ना सोनी, अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, विनोद सिंह, गौतम भारती, रामलक्षण सिंह, स्वामीनाथ, विवेक पाल, लाल साहब, मंगल मिश्रा आदि ग्राम पंचायत के सदस्य व जनसामान्य उपस्थित रहे.
मेला प्रबंधक जनक दुलारी देवी ने बताया कि लगभग 15 बीघा जमीन पर लगने वाले इस मेला की तैयारियां आज से शुरू हो गई. मेला परिसर की साफ सफाई की जाएगी. जगह-जगह हैंड पाइप लगाए जाएंगे, और दूरदराज से आने वाले व्यापारियों को बुलावा भेजा जाएगा. मेले में आने वाले संत सुदिष्ट बाबा के भक्तों व मेला प्रेमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा. प्रधान ने बताया कि इसके पूर्व जिन किसानों की जमीन पर मेला लगता है, उन काश्तकारों की पहले हक बैठक की जा चुकी है.