बैरिया, बलिया. सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा है कि बलियावासियों को जल्दी ही बड़ी खुशखबरी मिलेगी. उन्होंने बताया है कि बलिया में एक वेटनरी कालेज, एक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज और एक होमियोपैथी मेडिकल कालेज की मांग को लेकर उन्होंने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत से गुरुवार को मुलाकात की थी और उनके सामने अपनी मांगे रखी थीं.
सांसद ने कहा कि नीति आयोग के सीईओ ने उनकी मांग को को गम्भीरता पूर्वक सुना। उन्होंने सम्बंधित विभागों के सचिवों से इस संदर्भ में कार्ययोजना तैयार कर उसे नीति आयोग के समक्ष रखने का निर्देश दिया ताकि इसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा सके.
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया है कि तीनों संस्थान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में खोले जाएंगे ताकि पूरे जनपद को इसका लाभ मिल सके. उन्होनें कहा कि वह कई अन्य विकास योजनाओं को स्वीकृत कराने की तैयारी कर रहे हैं, जल्दी ही इसकी जानकारी साझा करेंगे.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)