भरौली (बलिया)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा घोषित फेफना विधानसभा सीट के सपा उम्मीदवार संग्राम सिंह यादव के प्रथम जनपद आगमन पर सपा कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया. स्वागत समारोह का आगाज जनपद की सीमा कोरंटाडीह से हुआ. संग्राम सिंह की चाहत साफ कार्यकर्ताओं में झलक रही थी. कोरन्टाडीह, उजियार, भरौली, सोहावं, लक्ष्मणपुर, नरही, चितबड़ागांव आदि जगहों पर उमड़ी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया.