बांसडीह में 12 सितम्बर को होगी समाजवादी पार्टी की प्रबुद्ध संगोष्ठी

बलिया. समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ‘कान्हजी’ ने बताया कि 12 सितम्बर को बांसडीह के आराधना मैरेज प्रांगण में समाजवादी प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन किया गया है.

उन्होंने बताया कि समाजवादी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के तत्वाधान में होने वाले इस कार्यक्रम में अयोध्या के पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे.

कान्हजी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी प्रबुद्ध संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि बलिया लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय, नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी अवध बिहारी चौबे, पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रशेखर उपाध्याय होंगे.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी (प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, बलिया) एवं पूर्व प्रमुख मृत्युंजय तिवारी बब्बलू होंगे. साथ ही कार्यक्रम में विशेष रूप से विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी की उपस्थिति सुनिश्चित है. कान्हजी ने प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE