सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बांसडीह को सौंपा

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र बाँसडीह इकाई सपा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित सात सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य को सौपा.

पत्रक में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है, अपराधी खुलेआम अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इस वजह से राज्य में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा की बात करना बेमानी है. वहीं महिलाएं तो बिल्कुल ही असुरक्षित व सहमी हुई नजर आ रही है.

ज्ञापन में बाढ़ और कटान की समस्याएं, ग्रामीणों और किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा देने, खस्ताहाल सड़कें, बेरोजगारी वगैरह का मुद्दा बड़ी शिद्दत से उठाया गया है.

विधानसभा इकाई अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस सरकार में अपराध, भष्टाचार अपने चरम पर है. अधिकारी और कर्मचारी आम जन को लूटने और शोषण करने में जुटे हैं. आम जन की कोई सुनने वाला नहीं है. और तो और कोतवाली पुलिस और सुल्तानपुर चौकी के अधिकारी और सिपाही खुलेआम गरीब असहाय और कमजोर लोगों का आर्थिक शोषण ही नहीं कर रहे हैं. बतमीजी करने से भी नहीं चूक रहे है. एक तो पूरा देश कोरोना महामारी से पीड़ित है. रोजगार ठप हैं. भुखमरी सरीखे हालात हैं. दूसरी ओर पुलिस खुलेयाम अवैध शराब की तस्करी में जुटी हुई है. महामारी का बहाना कर आम जन को मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी जा रही है. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशोक कुमार यादव, रवीन्द्र सिंह, मण्डलु सिंह, लल्लन यादव, बैशाखी, राणा यादव, बब्लू मिश्र, मनोज वर्मा, कन्हैया प्रधान, रमाशंकर यादव, सोनू यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’