सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील मुख्यालय पर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. कद्दावर सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बस स्टैण्ड चौराहे से भाजपा सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी की. सपाइयों ने तहसील मुख्यालय पहुंच एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
सपा द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान किसी भी अनहोनी के दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट रहा. इस दौरान कोरोना महामारी गाइडलाइंस के चलते स्थानीय प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के काफिले को नगरा मोड़ पर ही रोक दिया. तत्पश्चात पूर्व मंत्री रिजवी के नेतृत्व में सपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित 27 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभय सिंह को सौंपा.
सपा के ज्ञापन की मुख्य बातें
- बाढ़ से नष्ट फसलों के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाए
- गन्ना किसानों के बकाए रकम का ब्याज के साथ भुगतान किया जाए
- बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि को तत्काल रोका जाए
- बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दिया जाए
- फर्जी एनकाउंटर बंद किया जाए
- हिरासत में हुई मौतों की न्यायिक जांच करवाई जाए
- लॉकडाउन अवधि में छात्रों की स्कूल फीस को माफ हो
- बीएड व अन्य पाठ्यक्रमों में दलित छात्रों को निःशुल्क प्रवेश मिले
- महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा किया जाए
- सरकारी सेवाओं में वर्ग ख और ग के कर्मचारियों के संविदा पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगे
- सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाकर उत्पीड़न बंद हो
- बेरोजगार युवाओं के लिए आजीविका की व्यवस्था की जाए
- ग्राम खरीद, डूहां, हुसैनपुर व बसारिखपुर में निलंबित राशन की दुकानों को जांच करा कर पुनः दुकानों को बहाल किया जाए
- पंदह ब्लाक के ग्राम चकरा में भारी जलजमाव का रास्ता निकाला जाए
- ग्राम सिसोटार में बंधे का मरम्मत कराकर रिसाव बंद करवाया जाए
- बाढ़ में लगी नाव के नाविकों को भुगतान करवाया जाए
- ग्राम जिगिरसड़ में बने पशु आश्रय स्थल की व्यवस्था सुधारा जाए
- ग्राम अजनेरा, पहराजपुर, बबरापुर, गौरी, पुर की खराब खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करवाया जाए
- सिकन्दरपुर, माल्दा खेजूरी थाने की पुलिस द्वारा मनमानी एवं सपा कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न बंद हो
- ग्रामीण अंचलों एवं नगर में विद्युत आपूर्ति 20 घंटे से 22 घंटे करवाया जाए
- नगर चेयरमैन सिकन्दरपुर द्वारा कराए गए विकास कार्य में घोर अनियमितता की जांच करवाई जाए
- गोंड, खरवार जनजातियों का उत्पीड़न बंद हो, उन्हें पूर्व की भांति अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हो
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाए व दलालों के प्रवेश पर रोक लगे
- नवानगर हास्पिटल पर महिला डाक्टर की तैनाती हो
- हाईकोर्ट बंद होने का फायदा उठाकर दबंगों द्वारा पुलिस से मिलीभगत कर अवैध कब्जा को रोका जाए
- विवादित जगहों पर अवैध कब्जा व निर्माण को बंद करवाया जाए
इस दौरान विधानसभा इकाई अध्यक्ष राम जी यादव, भीष्म यादव, मदन राय, मुन्नी लाल यादव, चन्द्रमा यादव, जमाल आलम, गुरुजलाल राजभर, राजू जायसवाल, नूर हसन, अतुलेश यादव, जितेश कुमार वर्मा, रोहित कुमार वर्मा, फैजी अंसारी, सतीश यादव, भीष्म कुमार यादव, हाफिज़ इलियास, लड्डू भाई, नादिर अली, दीपक कुमार गुप्ता, ओवैदुल्लाह खान, सत्यप्रकाश यादव, गणेश यादव, शहीद, अली अकबर, राजेन्द्र यादव व राहुल राय आदि लोग शामिल रहें.