उन्नाव कांड को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सिकन्दरपुर : उन्नाव कांड की पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल में मौत के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर ऊंगलियां उठने लगी है.

 

समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वे सरकार से इस्तीफे की मांग करने लगे.

 

सपा नेता-कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने की कोशिश की. पुलिस ने उनको ऐसा नहीं करने दिया. पुतले को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच काफी देर खींचतान भी चली.

 

 

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि यूपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सूबे में आये दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. लड़कियां और महिलाएं अब प्रदेश मे सुरक्षित नहीं है.

 

 

पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश मे अराजकता का माहौल हैं. अपराधियों में भय नहीं हैं. उन्होंने भाजपा नेताओं पर अपराधियों से रिश्ते का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्नाव कांड की सीबीआई जांच और योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करती है.

 

 

प्रदर्शन में रामजी यादव, अनंत मिश्रा, जितेश वर्मा, तारिक अजीज, राजकुमार यादव भीष्म चौधरी, खुर्शीद आलम, अतुलेश कुमार यादव, इमरान खन्ना, इमरान अंसारी, अनिकेत कुमार साहनी, रोहित वर्मा, दीपक गुप्ता, राजु कुरैशी, फिरदौस अंसारी आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’