![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र
9 सूत्री मांगों को लेकर बैरिया तहसील पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही उपजिलाधिकारी सुरेश पाल को सपाइयों ने राज्यपाल को सम्बोधित 9 सूत्री ज्ञापन सौंपा.
![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2020/09/BAIRIA_SP_2-1024x576.jpg)
क्या कहा गया है सपा ज्ञापन में
![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2020/09/BAIRIA_SP_1-1024x576.jpg)
ज्ञापन देने वालों में पूर्व मन्त्री ताड़केश्वर मिश्र, पूर्व विधायक सुभाष यादव, जय प्रकाश अंचल, सपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह, बैरिया इकाई अध्यक्ष राजप्रताप यादव, जयप्रकाश यादव मुन्ना, अजय सिंह, अरविन्द तिवारी, अरूण यादव सहित द्वाबा के हजारों कार्यकर्ता शामिल थे. उपजिलाधिकारी ने उक्त ज्ञापन को उचित माध्यम से राज्यपाल को भिजवाने का अश्वासन दिया.
![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2020/09/BAIRIA_SP-1024x576.jpg)
सरकार के खिलाफ सपा के प्रदर्शन में सपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह के अपने सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पर पहुंचते ही मानों फिजा ही बदल दिया. यूं तो सपा के सभी नेताओं के समर्थक थे, किन्तु सर्वाधिक समर्थक मनोज सिंह के ही दिखाई दे रहे थे. इस अवसर पर मनोज सिंह ने अपने पार्टी के नेताओ के साथ मिल कर सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की.