रसड़ा (बलिया)| नगर के पुरानी संघत स्थिति मन्दिर पर अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य (कान्दू) समाज की बैठक भुआल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. संत गणिनाथ जी की तीन सितम्बर को आयोजित पूजनोत्सव, जन्मोत्सव की तैयारी की समीक्षा की गई. अधिक से अधिक भक्तों को इस कार्यक्रम में पहुचने का आह्वान किया गया. बैठक में नीरज गुप्ता, संतोष कुमार, त्रिलोकी गुप्ता, प्रदीप कुमार, दीनानाथ, भरत, पवन कुमार, विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन राजेश गुप्ता ने किया.