

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली अंतर्गत हालपुर गांव के मल्लाह बस्ती में बृहस्पतिवार को लगी आग में एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई. इसमें रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया. ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह से आग बुझाई. इस घटना में आठ परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए है. मल्लाह बस्ती में कुछ बच्चे दाना भून रहे थे. जिससे निकली चिंगारी एक झोपड़ी पर जाकर गिर गई. जब तक लोग कुछ समझते आग हवा के झोंकों की शह पाकर विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से भृगृ साहनी, बेनी माधव साहनी, बिहारी साहनी, छोटक साहनी, नवचन्द गोंड, अक्षयवर साहनी, बालेश्वर साहनी, जलेश्वर साहनी आदि की रिहायशी झोपड़ियां जलने लगी. ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद आग काबू में नहीं हो रहा था. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड के जवान पहुंच गए. दो घंटे की मेहनत पर आग शांत हुआ. इन झोपड़ियों में रखा लगभग तीस कुंतल से अधिक अनाज, कपड़ा, बिस्तर, साइकिल आदि जलकर राख हो गया.
