Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
उमेश गुप्ता, बेल्थरारोड,बलिया
बेल्थरारोड,बलिया. पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार(116.95 किमी) रेल खंड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत किड़िहरापुर-बेल्थरारोड स्टेशनों के मध्य (14.17 किमी) दोहरीकृत लाइनों के साथ विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल द्वारा विद्युतीकरण का संरक्षा परीक्षण बुधवार की दोपहर में किया गया।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल ने विद्युतीकरण के संरक्षा निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और उन्होंने ने विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, अर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, ब्लॉक ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी। बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने दोहरीकृत रेल खण्ड के विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया ।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने कीड़िहरापुर-बेल्थरारोड खण्ड ब्लाक सेक्शन के निरीक्षण के लिए टावर वैगन से रवाना हुए और ब्लाँक खण्ड में पड़ने वाले सब स्विच प्वाइंट (एसएसपी) का निरीक्षण किया और निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया गया। इसी दौरान उन्होंने ब्लॉक सेक्शन ट्रैक्शन एवं ओवर हेड लाइन क्रासिंग का परिमापन किया और ट्रैक्शन लाइन से हाई टेंशन पॉवर लाइन की मानक दूरी सुनिश्चित की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने इस रेल खण्ड पर पड़ने वाले समपार फाटकों पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के अनुरूप किए गए बदलाव का निरीक्षण किया और विद्युतीकृत सेक्शन में उपयोगी सेफ्टी उपकरणों की जाँच की साथ ही गेटमैंनों का सेफ्टी टूल्सों को परखा।
निरीक्षण के क्रम में वे टाबर वैगन से कीड़िहरापुर-बेल्थरारोड एवं मध्य में पड़ने वाले गोविंदपुर दुगौली (हॉल्ट) स्टेशन पर विद्युतीकरण के मानकों का गहन परिक्षण किया तदुपरांत वे कीड़िहरापुर स्टेशन की ओर बढ़े, जहाँ उन्होंने ने खण्ड में पड़ने वाले विद्युतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स एवं उपकरणों की जाँच की, साथ ही सेक्शन में पड़ने वाली कर्वेचरों ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई एवं त्वरण का मापन किया और मानक के अनुरूप ट्रैक्शन लाइन से स्टेशन एवं सिगनलों की सुरक्षित दूरी एवं उपकरणों का संस्थापन सुनिश्चित किया ।
निरीक्षण के अंत में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर कीड़िहरापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और उन्होंने विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल,प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ,अर्थिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई , पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं विफलता की स्थिति में उपयोगी फेल सेफ कार्य प्रणाली देखी।
उक्त रेल खण्ड पर निरीक्षण करते हुए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने ब्लाक सेक्शन में समपार फाटकों से ओवर हेड की उचित दूरी, कर्वेचर के इन्डेन्ट ,पूल पुलियाओं तथा ब्लॉक सेक्शन में विद्युतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लीयरेंस तथा विद्युतीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया।
इस संरक्षा निरीक्षण के दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक एस.पी.एस यादव ,वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी सहित वाराणसी मंडल के सम्बंधित शाखा अधिकारी, रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियर/कर्मचारी एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कीड़िहरापुर-बेल्थरारोड के मध्य दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत आगामी 27 जून को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल प्रणजीव सक्सेना द्वारा मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार के साथ इस खण्ड का संरक्षा निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान नये रेल खण्ड पर पूरी गति से विद्युत इंजन से गति परीक्षण भी किया जायेगा।
कीड़िहरापुर- गोविंदपुर दुगौली (हॉल्ट) -बेल्थरारोड रेल खण्ड के आस-पास की जनता से रेल प्रशासन ने अपील किया है कि वे सीआरएस के निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेल खण्ड से सुरक्षित दूरी बनाये रखें अपने बच्चों एवं पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न जाने देवें, यह खतरनाक हो सकता है।’
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.