प्रधान प्रतिनिधि और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर भड़कीं सदर एसडीएम

दुबहर , बलिया. दुबहर थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव में प्राथमिक पाठशाला पर बन रहे दिव्यांग शौचालय के निरीक्षण के लिए अचानक सदर एसडीएम सीमा पांडेय आ पहुंची और बन रहे दिव्यांग शौचालय का निरीक्षण किया .

कार्य में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और बगल में बने आंगनबाड़ी केंद्र की दुर्व्यवस्था देखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी फटकार लगाई. साथ – साथ उन्होंने प्राथमिक पाठशाला पांडेपुर में सफाई नहीं होने पर प्रधानाध्यापक से नाराजगी जताई.

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलदेव गुप्ता ने आश्वासन दिया कि मानक के अनुरूप ही दिव्यांग शौचालय निर्माण किया जाएगा. एसडीएम ने ग्रामीणों के शिकायत पर करीब एक वर्ष से बंद पड़े सामुदायिक शौचालय को खुलवाने का निर्देश भी दिया.

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’