18 नए मंत्री सरकार में शामिल, पांच का हुआ प्रमोशन
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. बुधवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 23 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें से 18 नए मंत्री सरकार में शामिल हुए हैं. जबकि पांच मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है.
इस दौरान छह कैबिनेट, छह स्वतंत्र प्रभार व 11 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली. सभी नए मंत्रियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने फूल देकर नए मंत्रियों का मंत्रिमंडल में स्वागत किया.
कैबिनेट मंत्री के तौर पर डॉ. महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, राम नरेश अग्निहोत्री व कमला रानी ने शपथ ली.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ लेने वालों में नीलकंठ तिवारी, कपिलदेव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान, व रविंद्र जायसवाल शामिल हैं.
राज्यमंत्री
राज्यमंत्री के तौर पर अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वारूप शुक्ला, विजय कश्यप, गिरीराज सिंह धर्मेश, लखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रमाशंकर सिंह पटेल व अजीत सिंह पाल ने शपथ ली.