यज्ञ की बनी रूप रेखा, पहुंचे लक्ष्मी प्रपन्नाचार्य जीयर स्वामी


दुबहड़(बलिया)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भृगु क्षेत्र बलिया में पधारे श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्नाचार्य जीयर स्वामी जी महाराज शुक्रवार के दिन गंगा नदी के किनारे नगवा गांव में पहुंचे. जहां क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उनका अभिनंदन और स्वागत किया. साथ ही 2022 में नगवा गांव के निकट होने वाले यज्ञ की भूमि का चयन लोगों के साथ भ्रमण कर उन्होंने किया. उन्होंने कहा कि यह यज्ञ सड़क के किनारे संपन्न होगा. ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके.

उन्होंने ग्रामीणों की बैठक कर यज्ञ की रूपरेखा तैयार की. ज्ञात हो कि श्री जीयर स्वामी महान तपस्वी संत त्रिदंडी स्वामी जी के शिष्य हैं. जो 90 के दशक में गंगा नदी के किनारे नगवां गांव के पास विशाल यज्ञ का आयोजन कर चुके हैं. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम प्रकाश सिंह, पिंटू, विमल पाठक, सुनील सिंह, शशिकांत सिंह, जवाहरलाल पाठक, पण्डित अश्वनी उपाध्याय, शिवजी पाठक, छितेश्वर पाठक, डॉक्टर बृजेश पाठक, पिंटू मिश्रा, घनश्याम पांडे, कमलेश सिंह, चीकू सिंह, गामा सिंह, अवध किशोर पाठक, मनीष पाठक, भुवर पाठक, मनोज पाठक, सन्तोष सिंह, गुड्डू सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’