
सिकंदरपुर,बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विजयदशमी पर शुक्रवार को जिले के भिन्न भिन्न स्थानों पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्ण गणवेश में सजे संघ के स्वयंसेवकों ने विजयदशमी के पर्व में शामिल होकर शस्त्र पूजन के बाद लोगों को शुभकामनाएं दी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से साल भर में छह पर्वों को प्रमुखता से मनाया जाता है. विजयदशमी का पर्व उन 6 पर्वों में से एक है.
इसी क्रम में सिकंदरपुर में किले के पोखरे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नगर कार्यवाह नायब सोनी की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया. इस दौरान बौद्धिक कर रहे हैं प्रेम कुमार जी ने कहा कि दशहरा के मौके पर शस्त्रधारियों के लिए हथियारों के पूजन का विशेष महत्व है. इस दिन शस्त्रों की पूजा घरों और सैन्य संगठनों द्वारा की जाती है. नौ दिनों की उपासना के बाद 10वें दिन विजय कामना के साथ शस्त्रों का पूजन करते हैं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस दौरान मुख्य रूप से नगर संघचालक श्री दिनेश जी, जिला बौद्धिक लालबचन जी, नगर पालक मानिक चंद जी, सह नगर कार्यवाह अजय सिंह, नगर प्रचारक पंकज जी, नगर व्यवस्था प्रमुख कैलाश जी, गणेश सोनी, गुलाब जी, विवेकानंद, कन्हैया, विनय राय, संजय, अविनाश मिश्रा,दिलीप अभिषेक सोनी, अंकुर सोनी, मुन्ना बरनवाल,दुर्गादास, डब्लू, हरिओम पांडे आदि मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर से संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)