रसड़ा में सड़क हादसों में चार घायल, दो गंभीर

रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान दो की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

रसड़ा – मऊ मार्ग स्थित कटियारी मोड़ के समीप शनिवार की देर रात स्विफ्ट डिजायर कार अनियन्त्रित होकर सड़क के नीचे गढ़े में चली गयी. जिसमे सवार जौनपुर के सुजानगंज थाना के बाला मऊ निवासी अनिल कुमार मिश्रा (30) , आजमगढ़ चिरैयाकोट निवासी ड्राइवर मोनू (25) तथा जितेन्द्र मौर्या घायल हो गए. ये लोग सिवान बिहार से चिरैयाकोट जा रहे थे.

दूसरी घटना इसी मार्ग पर नारायनपुर गांव के समीप  सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सरनी मुड़ेरा निवासी मनोज कुमार सिंह (35) बाइक सवार युवक खड़ी ट्रक में जा भिड़ा. जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. जिसमे अनिल एवम मनोज की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’