बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। बस स्टेशन रोड से थाने तक जाने वाली नहर मार्ग की जर्जर स्थित व जल निकासी न होने से हुए जलजमाव पर भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा. वरिष्ठ नेता डॉ. उमेश चंद के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं, छात्रों, अध्यापकों और स्थानीय लोगों ने पानी और कीचड़ से लबालब सड़क पर धान रोपकर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े दावों की चुगली कर रही हैं सिकंदरपुर की सड़कें
डॉ. उमेश चंद ने कहा कि सूबे की सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है. जबकि स्थिति यह है कि जर्जर सड़कें तथा जलनिकासी के अभाव में जलजमाव विकास के सारे दावे को खोखला साबित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जलनिकासी का संकट वर्षों से है. सरकार तथा नगर पंचायत द्वारा आज तक जल निकासी की कोई माकुल व्यवस्था नहीं किया गया. और न ही मार्ग का निर्माण कराया गया. इस बाबत व्यापारियों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया. हालांकि जनप्रतिनिधियों अथवा प्रशासन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. मार्ग की दुर्दशा व जलजमाव के चलते एक ओर जहां व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, वही मार्ग पर दर्जनों विद्यालय और कोचिंग संस्थान हैं. इससे छात्र छात्राओं को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर डॉ. उमेश चंद गोबर्धन मधुकर, विकास शर्मा, गुड्डू वर्मा, मनिनंदर गुप्ता, जेपी, सोनू गुप्ता, उमेश, सुरेश चौधरी, बद्रेआलम, छेदी गुप्ता, विशाल शौकत आदि मौजूद थे.