- रोवर्स रेंजर्स समागम में मार्च पास्ट की सलामी ली डीएम,एसडीएम, महंत कौशलेंद्र गिरि और प्राचार्य ने
रसड़ा : मथुरा महाविद्यालय के प्रांगण में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया का विश्व विद्यावली का दो दिवसीय रोवर्स रेंजर्स समागम गुरुवार को शुरू हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्वलित कर किया.
इसके बाद जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, प्राचार्य धनंजय सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष संजय राय और महंत कौशलेन्द्र गिरी ने मार्च पास्ट की सलामी ली.
समागम में जनपद के बाबा रामदल सूरजदेव पकवाईनार मथुरा कॉलेज, मुरली मनोहर कॉलेज, सतीश चन्द कॉलेज, गुलाब देवी कॉलेज, कुँवर सिंह पीजी कॉलेज, अमर नाथ दुबे छपरा द्वारिका प्रसाद सिन्हा कॉलेज, बांसडीह गोपाल कॉलेज किसान पीजी कॉलेज, जमुना कॉलेज चितबड़ागांव के छात्रों ने भाग लिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण में देश के युवा-युवतियों की मुख्य भूमिका है. शिक्षालयों में सैन्य प्रशिक्षण, स्काउट गाइड और रोवर्स-रेंजर्स के माध्यम से अनुशासन, सेवा एवं राष्ट्रीय प्रेम की भावना लेकर श्रेष्ठ नागरिक जीवन के निर्वहन में सामर्थ्य होते हैं.
इस समारोह में 20 टीमों ने भाग लिया. इसके तहत निबन्ध, सामान्य ज्ञान, पोस्टर प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम होंगे. छात्र-छात्रओं की परेड में राष्ट्रीय छवि की मनोहारी छवि देखी गई.
कॉलेज के प्राचार्य धनंजय सिंह ने महंत कौशलेंद्र गिरी, डा. बब्बन राम, डा. उर्मिला सिंह, धर्मात्मानंद सिंह, विपिन कुमार जैन, डॉ संजय राय, डा आशुतोष सिंह, डा. मृगेंद्र बहादुर सिंह, डा. शैलजा राय को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर डॉ. हरेराम सिंह, डॉ. अखिलेश राय, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. सुनील कुमार ओझा, नरेन्द्र सिंह रिन्कू, डॉ. कल्पनाथ गिरी, अविनाश उपाध्याय, संतोष पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे. अंत में डा. उर्मिला सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार श्रीवास्तव एवम संचालन बृजेश गुप्ता ने किया.
गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली प्रगति डीएम और प्राचार्य से हुई सम्मानित
गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर जनपद सहित कॉलेज को गौरवान्वित करने वाली मथुरा पीजी कॉलेज बीए भाग दो की छात्रा प्रगति तिवारी निवासी बनौली रसड़ा को गुरुवार को महाविद्यलय में रेंजर्स- रोवर्स कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही और प्राचार्य धनन्जय प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह एवम मैडल देकर सम्मानित किया.