बिल्थरारोड ( बलिया )। उभांव थाना क्षेत्र तिरनइ चट्टी के समीप बृहस्पतिवार के अपराहन लगभग 4 बजे गैस एजेंसी के डिलेवरी वाहन से बदमाशों ने तमंचे के बल पर 46 हजार रुपये लूटकर भाग निकले. इसकी सूचना मिलते ही सीओ रसड़ा और उभांव इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुँचकर जानकारी ली. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार ओम गैस एजेन्सी बिल्थरारोड के गैस डिलेवरी वाहन के ड्राइवर अजय कुमार बृहस्पतिवार को नगरा के तरफ से गैस डिलेवरी करके वापस बिल्थरारोड ओम एचपी गैस एजेंसी पर लौट रहे थे. अभी वह उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई पहुँचा था कि पीछे से हेलमेट पहने होन्डा मोटर साईकिल सवार दो युवक वाहन रुकवाकर गैस सिलिन्डर का दाम पूछने लगे. इसी बीच एक युवक तमंचा निकालकर ड्राइवर की कनपटी पर सटा दिया और दोनों बदमाशों ने पैतालीस हजार सात सौ चौरासी रुपये से भरा बैग और गाड़ी की चाभी तथा ड्राइवर का मोबाइल भी छीन लिया और अपनी मोटर साइकिल पर बैठ नगरा की तरफ भाग निकले. कुछ दूरी पर गाड़ी की चाभी और मोबाइल फेंक दिए. इसके बाद ड्राइवर ने मोबाइल उठाकर 100 नम्बर पुलिस और अपने गैस एजेंसी मालिक ओमप्रकाश सर्राफ को फोन करके इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मालिक और 100 नम्बर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी. कुछ देर बाद इंस्पेक्टर उभांव रत्नेश कुमार सिंह और सीओ रसड़ा अवधेश कुमार चौधरी भी पहुँच गये और वाहन के ड्राइवर अजय कुमार से इस घटना के बारे में पूरी जानकारी ली.