कीचड युक्त रास्ता ऊपर से डग्गामार वाहन, सांसत मे राहगीर

सहतवार( बलिया)। स्थानीय थाने से सटे सहतवार चांदपुर मार्ग पर बजबजाती नालियां से निकल रहे पानी से लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं थाना गेट के पास रोड पर हमेशा डगमगार वाहनों के खड़े हो जाने से भी हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आने जाने वाले लोगों को हमेशा परेशानियो का सामना करना पड रहा है. फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. इस मार्ग पर थाने के सटे वाहन स्टैंड बना हुआ है. लोगों का कहना है कि पुलिस की शह पर ही यह स्टैंड काफी वर्षों से चल रहा है. यहां से बिसौली हुसैनाबाद बरियारपुर चांदपुर महाराजपुर बिनहा कुशोरी कला आदि जगहों की गाड़ियां मिलती हैं. यही नहीं इस स्टैंड पर अधिकांश डाग्गामार वाहनों के कागजात भी नहीं है. और थाने के पास ही से फराटे से भरते हुए चल रहे हैं. थाने से सटे वाहन स्टैंड की ओर लोगो ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक का ध्यान लोगों का आकृष्ट कराया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE