सिकंदरपुर(बलिया)। बालूपुर नहर मार्ग पर बुधवार की देर शाम अपना ठेला लेकर घर जा रहे व्यक्ति के पीछे से बाइक से टक्कर हो जाने से बाइक सवार सहित 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नेमा के टोला निवासी रामेश्वर (32) ठेला पर अंडा रोल आदि बेचने का कार्य करता है. रोज की भांति बुधवार की शाम सिकंदरपुर से बिक्री कर वह अपने ठेला को लेकर गांव जा रहा था कि सिकंदरपुर की ओर से ही तेज गति से जा रहे बाइक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. जिससे बाइक चालक कृष्णा (30) पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र व बाईक पर बैठे विश्राम गोंड़(28) पुत्र महेंद्र गोंड़ भी नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद कृष्णा की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.