पिकप ने ली युवक की जान, भतीजा घायल

रसड़ा (बलिया) । रसड़ा-नगरा मार्ग के सोनापाली मोड़ के समीप रविवार को दोपहर लगभग एक बजे पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार उमेश गुप्ता (35) पुत्र श्रीकिशुन गुप्ता निवासी डेहरी कोतवाली रसड़ा की मौत हो गई. इस हादसे में इनका भतीजा मणिद्र कुमार गुप्ता (18) घायल हो गए. उमेश गुप्ता नगरा क्षेत्र के मलप गांव में अपने दीदी के यहां गए हुए थे. वहां से बाइक से अपने भतीजे को साथ लेकर रसड़ा की तरफ आ रहे थे. इसी बीच सोनापाली मोड़ के समीप सामने से तेज रफ्तार की पिकअप ने धक्का मार दिया. इसके बाद तेजी से भाग निकला. यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े. किसी तरह से दोनों घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उमेश को मृत घोषित कर दिया. इधर भाग रही पिकअप को नरहीं थाना पुलिस ने पकड़ लिया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’