सिकंदरपुर (बलिया)। इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं. सिकंदरपुर विधायक और मिनिस्टर इन वेटिंग रिजवी के अब शपथ लेने के आसार प्रबल होते जा रहे हैं. यदि सब खैरियत रही तो 26 सितंबर राजभवन में मोहम्मद रिजवी बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे. उनके साथ 12 सितंबर को बर्खास्त किए गए गायत्री प्रजापति भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. गौरतलब है कि हाल के सपा के पालिटिकल ड्रामे में बर्खास्त किए गए थे गायत्री प्रजापति.
इसे भी पढ़ें – गवर्नर ने पूछा सीएम से, रिजवी शपथ क्यों नहीं ले रहे
अपने चहेते विधायक को मंत्री बनाने को बेताब सिकंदरपुर में जाहिर है खुशी का माहौल है. बलिया के सिकंदरपुर से दो बार विधायक रह चुके जियाउद्दीन रिजवी को जब मंत्री पद की शपथ लेनी थी, तब वह हज की यात्रा पर थे. हज से लौटने के बाद तीन महीने से मंत्री पद की शपथ लेने के लिए भटक रहे थे. इस मामले को लेकर वह सीएम से लेकर मुलायम तक मिल चुके हैं. हालांकि, शपथ के लिए एक बार 10 जुलाई की तारीख भी तय की गई थी, लेकिन मुलायम के शहर में न होने की वजह से वह तारीख टल गई थी. बता दें, राज्यपाल राम नाईक तीन बार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस संबंध में लेटर लिख चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – आखिर रिजवी के पीठ में छुरा कौन घोंप रहा है
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.