सहतवार: पिछले दो दिनो में घाघरा के बढ़ते जलस्तर को देख इलाके के चांदपुर (रानी बस्ती), कोलकला बिन्दबस्ती, पुराना चितविसांव, रामपुर नम्बरी आदि गांवों के लोग सकते में हैं. बाढ़ की कहर से बचने के लिए लोग ठिकाने की तलाश में जुट गये है.
दो दिन पहले घाघरा 57-54 सेमी पर थी. इसके मद्देनजर एसडीएम बांसडीह अन्नपुर्णा गर्ग ने इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लेखपालो और अन्य कर्मचारियों को स्थिति पर हमेशा ध्यान रखने का निर्देश दिया.
वहीं, अगली सुबह घाघरा 14 सेमी बढ़कर 57- 68 सेमी पर पहुंच गयी और टीएस बन्धा 57,58,59,60 को छूने लगी है. दो-तीन दिनों में घाघरा के तेज बढ़ाव को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग सकते मे हैं.
इलाके के लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही तेजी से पानी बढ़ता रहा तो दो दिनों मे घाघरा खतरे का निशान पार कर जायेगी.