बैरिया, बलिया. गंगा में आई बाढ़ की तबाही से अभी निजात भी नहीं मिल पाईं, इधर घाघरा ने भी तबाही मचाना शुरू कर दिया. घाघरा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है.
नदी का जल स्तर चांदपुर गेज पर बृहस्पतिवार की शाम से शुक्रवार की सुबह तक लगभग डेढ़ सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव पर दर्ज कराई गयी है.
उधर डीएसपी हेड पर भी नदी के बढ़ाव की सूचना मिल रही है. दियरांचल वासियों में घाघरा के बढ़ाव से खासा बेचैनी देखी जारही है. तटवर्ती गांव के लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर उधर भटकते देखे गये. दियरांचल वासी घाघरा के कटान से पूर्व में भी अपना बहुत कुछ खोया है.
इस इलाके के लोगों का प्रमुख काम व आय के स्रोत खेती ही है. तमाम दुश्वारियां झेलकर भी दियरांचलवासी यहां रहकर प्रकृति से लड़कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. घाघरा के अचानक बढ़ाव पर होने की सूचना से तटवर्ती इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)