गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, इलाके में मचा हड़कंप

बैरिया, बलिया. गंगा नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि से दूबे छपरा,गोपालपुर,उदई छपरा हड़कंप मच गया लोग अपना सुरक्षित ठिकाना तलासने में जुट गए हैं.

 

उधर केंद्रीय जल आयोग गायघाट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 58.870 मीटर दर्ज किया गया. इसके साथ ही 2 सेंटीमीटर प्रति घण्टे का बढ़ाव बना हुआ है. गंगा नदी शुक्रवार की सुबह आठ बजे मीडियम फ्लड लेबल 58.615 को पार कर गई हैं जिससे तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ पीड़ितों में खलबली मच गई हैं.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)