शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी और सोनिया गांधी, दिल्ली में दो दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वे 81 साल की थीं. सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें राजधानी के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अशोक सेठ ने बताया कि इलाज के दौरान दोपहर 3.15 बजे शीला दीक्षित को कॉर्डियक अरेस्ट हुआ. इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. शीला दीक्षित 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 जनवरी को उन्हें दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी.

  • शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था.
  • 2014 में उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था. हालांकि, उन्होंने 25 अगस्त 2014 को इस्तीफा दे दिया था.
  • वे 2019 में उत्‍तर-पूर्व दिल्‍ली से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, हालांकि, उन्हें भाजपा के मनोज तिवारी के सामने हार मिली.
  • शीला 1984 से 1989 तक कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद रही थीं, इस दौरान तीन साल केंद्रीय मंत्री पद भी संभाला.
  • शीला पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय थीं, लेकिन लगातार 4 लोकसभा चुनाव हारने के बाद 1998 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें दिल्ली की जिम्मेदारी दी.
  • शीला ने चुनाव में पार्टी की कमान संभाली और चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनीं. उन्होंने 2013 तक तीन कार्यकाल बतौर मुख्यमंत्री पूरे किए थे.
  • शीला के पुत्र संदीप दीक्षित भी राजनीति में हैं, वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से 2004 से 2014 बीच दो बार सांसद रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीला दीक्षित को उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने परिजनों के साथ भी मुलाकात की. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की. शीला दीक्षित के निधन पर दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.

RIP Sheila Dikshit, the maker of modern Delhi. It is hard for any Delhiite not to be touched by the infrastructure projects begun or completed during her three terms as chief minister.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’