जयप्रभा सेतु के दो पायों के गार्डर में दरार,मौके पर पहुंचे SDM

बैरिया: NH-31 पर यूपी और बिहार को जोड़ने वाले घाघरा नदी पर बने जयप्रभा सेतु के पाया नंबर तीन और छह के ऊपर दो गार्डर में करीब एक- एक फुट की दरार पड़ने की खबर पर बैरिया के SDM अशोक चौधरी और CO अशोक कुमार सिंह बुधवार स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे.

 

 

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पुल की स्थिति बतायी. यहां तक कि मौके पर पहुंचे उक्त दोनों अधिकारियों ने ओवरलोडेड ट्रकों के गुरजने के दौरान कंपन भी महसूस किया. SDM ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को तत्काल प्रेषित किया जा रहा है.

 

उन्होंने कहा कि तकनीकी टीम से पुल की जांच कराकर ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन रोक दिया जाएगा. साथ ही पुल के ऊपरी छोर पर प्रत्येक जोड़ के पास पुल क्षतिग्रस्त होने से गार्टर के बैठने की आशंका है.

 

 

उन्होंने कहा कि पुल की सभी कमियों को दर्शाते हुए जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी. निरीक्षण के दौरान एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’