नगर निकाय चुनाव की  तैयारियों की भाजपा की बैठक में समीक्षा 

बलिया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक टाउन हाल बापू भवन में आयोजित की गयी. बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश, प्रान्तीय व क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री, नगर निकाय चुनाव प्रभारी एवं समन्वयक उपस्थित रहे. बैठक में आगामी नगर निकाय चुनावों पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की गयी, तथा प्रदेश नेतृत्व की रणनीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जनपद के निकाय चुनाव प्रभारी त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनैतिक चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. प्रदेश ने देश को मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री निर्वाचित कर भेजा है. कहा कि भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दिनांक 18 अक्टूूबर 2017 को छोटी दीपावली मनायेगे. उसी दिन पूरे प्रदेश के नगर निकायों में भी पार्टी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं. कहा कि प्रदेश की जनता के बीच केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता जायें. निश्चित रूप से जनता निकाय चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलायेगी. बैठक को सम्बोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने उपस्थित सभी से उनके दायित्वों के सम्बन्ध में विचार लिया. सभी से उनके कार्यो में विशेष सक्रियता लाने व उनके दायित्वों में गम्भीरता लाने का अनुरोध किया. सभी से अनुरोध किया कि प्रदेश सरकार के सकारात्मक कार्यो को जनता के बीच ले जाये. बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के क्रम में जनपद के कार्यकर्ता सभी कार्यक्रम ऐतिहासिक व सफल रूप से क्रियान्वित कर रहे हैं. पार्टी नगर निकाय चुनाव अभियान में अपने चुनाव चिन्ह कमल के साथ उतर चुकी है. पार्टी के प्रत्याशी घोषित होते ही चुनाव अभियान अपनी गति पकड लेगा तथा ऐतिहासिक बढत के साथ सभी निकायों में विजय प्राप्त होगा. बैठक में वाल्मीकि तिवारी, शिवभूषण तिवारी, विजय बहादुर सिंह, श्रवण जी, मनोज श्रीवास्तव, माधव प्रसाद गुप्त, दिनेश्वर सिंह, विजय गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, अमिताभ उपाध्याय, अनिल बरनवाल, प्रदीप सिंह, नन्दलाल सिंह, संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे. संचालन जिला महामंत्री जयप्रकाश साहू ने किया.

राकेश चैबे भोला

मीडिया प्रभारी

भाजपा

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’