रेवती थानाध्यक्ष ने शांति बैठक में सभी त्योहारों को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की

नौ, बलिया. आगामी बारावफात के मद्देनजर स्थानीय थाना प्रांगण में मंगलवार शाम शांति समिति की बैठक प्रभारी थानाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

थानाध्यक्ष ने कहा कि आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ कोई भी पर्व, त्योहार मनायें. कहा कि अभी जुलूस आदि पर रोक है. जैसी गाइडलाइंस आएगी, उससे आप सभी को अवगत करा दिया जाएगा. हम सभी को गाइडलाइंस का पालन करना है. कहा कि आप सब भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखें तथा ऐसे लोगों द्वारा किसी भी गड़बड़ी की सूचना पुलिस को दें. ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. कहा कि अफवाहों पर मत जायें. किसी भी अफवाह की सत्यता जांच लें. इस मौके पर बड़ी मस्जिद के पेश इमाम मुहम्मद अलाउदीन, मुहम्मद शाहिद अली, मुहम्मद एजाज, मुहम्मद आजम आदि मौजूद रहे. संचालन एसआई अशोक कुमार पाण्डेय ने किया.

(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’