रेवती: नगर पंचायत कार्यालय में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग, एक अलमारी में रखी फाइलें जलकर हुई राख

रेवती, बलिया. स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग में कार्यालय की एक आलमारी में रखे प्रपत्र तथा फाइलें जल कर बर्बाद हो गयी.

 

बीती शुक्रवार को बलिया बलिदान दिवस तथा जन्माष्टमी के लिए कार्यालय बन्द था. अगले दिन सुबह के समय सफाई कर्मी पिण्टू रावत कार्यालय परिसर की साफ-सफाई के बाद जब कार्यालय को सफाई करने के लिए खोला तो कमरा धुआं से भरा हुआ था. यह देख उक्त सफाई कर्मी अवाक हो गया

 

कैम्पस में उपस्थित एक गाड़ी चालक को आवाज देकर सफाई कर्मी को बुलाया. ठीक से देखने के बाद पता चला कि कार्यालय की दीवार ढलाई की गयी आलमारी के बगल में दीवार पर लगे वाल फैन सहित फैन के नीचे की एक कुर्सी सहित आलमारी पर रखे गए प्रपत्र जल कर नष्ट हो गये हैं. किसी प्रकार दोनों कर्मियों के द्वारा आग को बुझाने के उपरान्त उन लोगों ने ऊपर के लोगों को खबर दिया.

 

कर्मियों ने बताया कि लग रहा है कि किसी प्रकार वाल फैन के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि कई सारे पुराने रिकार्ड्स जल गये हैं. इसके साथ अनेक आवश्यक फाइलें भी जल गयी है. इस बाबत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’