रेवती (बलिया)। सोमवार को स्थानीय पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रेवती दुसाध टोली एवं भाखर में अवैध कच्ची शराब की तलाश में अचानक छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से अवैध शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया.
छापेमारी के दौरान दो कुंतल से अधिक लहन तथा शराब बनाने का उपकरण नष्ट किए गए. वहीं 10 भट्ठियां भी तोड़ी गईं. तत्पश्चात छापेमारी टीम भाखर पहुंची, जहां एक कुंतल से अधिक लहन नष्ट किया तथा दो भट्ठियां तोड़ी गईं. छापेमारी टीम में एसएचओ रेवती मनोज कुमार सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर आदित्य शुक्ला, अशोक राम, कांस्टेबल सतीश सिंह, कांता पाल आदि शामिल रहे.