बैरिया, बलिया. विधान सभा चुनाव को देखते हुए बिहार प्रान्त के नैनीजोर गांव में क्षेत्राधिकारी बैरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को बार्डर की यूपी बिहार की संयुक्त बैठक की गयी. बैठक में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने आरा जनपद की पुलिस से विधान सभा चुनाव को सफल बनाने में सहयोग करने की बात प्रमुखता से की. श्री मिश्र ने बार्डर की पुलिस से बैरियर लगाकर अपराधियों व अराजकतत्वों की धर पकड़ व मादक पदार्थो की रोकथाम व प्रभावी अंकुश लगाने की सहयोग भी मांगा. क्षेत्राधिकारी ने बिहार पुलिस के अधिकारियो को आश्वस्त किया कि चुनाव के दो दिन पूर्व से गंगा में नावों का परिचालन पूरी तरह से रोक दी जायेगी. श्री मिश्र ने अराजक तत्वों के सम्बंध में कहा कि अपराधी या तो जेल जायेंगे या आरा जनपद व बलिया जनपद से बाहर होंगे. बिहार पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में हर तरह का सहयोग किया जायेगा. बैठक में बलिया व आरा जनपद के सक्रिय अपराधियों को सूची एक दूसरे को सौपी गयी. बैठक में बैरिया एसएचओ शिव शंकर सिंह, हल्दी सुरेश चंद्र दुबे, दोकटी दिनेश पाठक सहित बिहार के सरहदी थानों के एसएचओ व काफी संख्या में यूपी व बिहार के पुलिस के जवान मौजूद रहे.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)